
बीकानेर : पड़े है कपड़े, चप्पल, एक ही दिन में दूसरी घटना आई सामने




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक के नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। एक ही दिन में आज दूसरी घटना सामने आई है। अरजनसर में कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक गिर गया। नहर के किनारे कपड़े, चप्पल आदि पड़े है। युवक अरजनसर का बताया जा रहा है। यह घटना कालवा पेट्रोल पंप के पीछे की बताई जा रही है।




