
पूरक परीक्षाएं के लिए बोर्ड ने अपलोड किए विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र





जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। प्रवेश पत्र स्कूल स्तर पर प्रवेश डाउनलोड कर सत्यापन कर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। परीक्षाएं 3 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
बोर्ड की बारहवीं विज्ञान संकाय में 4396, वाणिज्य संकाय में 1143 तथा कला संकाय में 8,444 विद्यार्थियों को पूरक योग्य घोषित किया गया है। इसी तरह दसवीं कक्षा में 90, 648 विद्यार्थियों के पूरक आई है। पूरक परीक्षाएं 3 सितंबर से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा फॉंर्म भरवाने के अलावा टाइम टेबल जारी कर चुका है। प्रवेश पत्र अपलोड बोर्ड के आईटी विभाग ने दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। स्कूल स्तर पर प्रवेश डाउनलोड कर सत्यापन कर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। मालूम हो कि बोर्ड कोरोना सुरक्षा उपायों के तहत दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं कराएगा। वंचित विद्यार्थियों को भी मौका कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जून में कई विद्यार्थी बारहवीं और दसवीं की बकाया परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। ऐसे विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं के दौरान पेपर देने का अवसर मिलेगा। इसकी घोषणा बोर्ड पहले ही कर चुका है।

