
वॉट्सएप पर कॉलगर्ल के फोटो भेजकर चलाता था सैक्स रैकेट, ऐसे हुआ खुलासा







अजमेर । अलवर गेट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में पकड़े गए सेक्स रैकेट को मकान मालिक चलाता था। वॉट्सएप पर कॉलगर्ल को फोटो भेजे जाते थे। पसंद आने पर उन्हें मकान में बुलाया जाता। मकान मालिक सहित दो पुरुष और दो महिलाओं को अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। लेकिन कोविड-19 जांच के बपाद ही इन्हें भेजा जाएगा। अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर और पुलिस टीम ने रविवार को मकान में दबिश देकर महिला-पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। इनमें से एक युवक-युवती ने एक साल से पहचान और साथ रहने की जानकारी दी। इन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया। सीओ साउथ मुकेश सोनी के अनुसार हनुमान नगर स्थित मकान में काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित था। मकान अशोक चतुर्वेदी का बताया गया है। वह पानी के कारोबार की आड़ में रैकेट चला रहा था। वॉट्सएप पर कॉलगर्ल के फोटो भेजे जाते थे। पसंद आने पर ग्राहकों को मकान में बुलाया जाता था। अलवर गेट थाना पुलिस ने अनुराधा शर्मा, प्रिया शर्मा, दिनेश पटेल, अशोक चतुर्वेदी को मौके से पकड़ा था। इन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। लेकिन इससे पहले कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा।


