Gold Silver

दिनदाहड़े चली सरेराह गोली फायरिंग का आया वीडियों सामने

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोलायत क्षेत्र का रहने वाला बालक मंगलवार सुबह अपराधियों द्वारा किसी युवक पर की गई फायरिंग की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक के सिर के आर- पार होकर निकल गई। जिससे बालक बुरी तरह से घायल हो गया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि फायरिंग करके भाग गये और पुलिस को घटना के चार घंटे के बाद भी फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है।

https://youtu.be/b8IgRxLgD1I

कोलायत का पंकज नामक बालक है। जिसका अभी पीबीएम में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26