
राह चलते युवकों ने कि फायरिंग, बच्चे के सिर में लगी गोली, गंभीर घायल






बीकानेर। बीकानेर। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब बीकानेर जैसे शांत शहर में गोलियों की आवाजे आये दिन सुनने को मिलती है। मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जस्ससूर गेट क्षेत्र में फायरिंग में एक राह चल रहे लड़के के सिर में गोली लग गई जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा कोलायत रहने वाला पंकज आचार्य पुत्र किशन आचार्य जो अपने मामा की दुकान पर टिफन देने जा रहा था अचानक उसके सिर पर गोली लगी जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है किसी ने राह चलते फायरिंग की जिससे गोली बच्चे के लग गई। बच्चे को घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में लाया गया है जहां बच्चे की हालात गंभीर बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चला कि गोली किसने और क्यों चलाई।


