[t4b-ticker]

पानी पीने से मां की मौत, तीन बच्चे बेहोश

नागौर। जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खारी कर्मसोता गांव में सोमवार शाम को बच्चों की गलती से दर्दनाक घटना हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेएलएन अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार खारी कर्मसोता में ओमप्रकाश नायक के घर में बच्चों ने गलती से कीड़े मारने की चोक (लक्ष्मण रेखा) को मटकी में डाल दिया। इसके बाद पानी पीने से ओमप्रकाश की पत्नी कानी (30), पुत्र राकेश (6) व सोनू (5) व पुत्री उर्मिला (3) की तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें लेकर शाम करीब सवा छह बजे नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कानी देवी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का उपचार चल रहा है। कानी देवी का शव मोर्चरी में रखवाया है।

Join Whatsapp