
बीकानेर : पुलिस ने मारी रेड, 6 को दबोचा, हजारों रूपए किए बरामद





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सदर पुलिस ने जुआ/सट्टा की कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हजारों रूपए बरामद किए है। पुलिस ने पुलिस लाईन चौराहे पर कामेश कुमार गहलोत पुत्र शिव दयाल गहलोत माली उम्र 38 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रानीसर बास के कब्जे से रकम 260 रूपए व सट्टा पर्ची को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एमएन अस्पताल के पास से मोहम्मद हुसैन पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी कोहरीयो का मोहल्ला, अनवर पुत्र पप्पू खां निवासी सुभाषपुरा व सुशील पुत्र फिरंगीराम कंजर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 9 के कब्जे से 610 रूपए नकद गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही करते हुए एमएन अस्पताल के पास से चन्दनमल धोबी पुत्र लिखमाराम जाति धोबी उम्र 52 साल निवासी पवनपुरी बीकानेर व खेताराम पुत्र चुनाराम नायक उम्र 69 साल निवासी एम एन अस्पताल के पास के कब्जे से 110 रूपए बरामद किया गया।


