सोफिय़ा ज़ैदी को पीएचडी की उपाधि

सोफिय़ा ज़ैदी को पीएचडी की उपाधि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा बीकानेर की शोधार्थी डॉ सोफिय़ा ज़ैदी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी हैं । डा सोफिया ने एनिमल बायो टेकोनॉलॉजी में विषय “विषाणुता एवं प्रतिजैविक प्रतिरोधी जीन के आधार पर कुछ मृग व बिल्ली प्रजातियों से विलगित ई कोलाई की आनुवंशिक विविधता” पर शोध किया है । डॉ सोफिया ने यह शोध अपने गाइड डॉ. ए. के. कटारिया, (विभागाध्यक्ष, माइक्रो बायोलॉजी विभाग,पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर) के निर्देशन में किया है। डॉ सोफिय़ा ज़ैदी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ मुनव्वर अली ज़ैदी, माता हज्जन किश्वर ज़ैदी, भाई डॉ नासिर ज़ैदी, बहन नज़मा ओर संजीदा सहित अपने परिवार को देती हैं। डॉ. सोफिय़ा ज़ैदी ने सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बायो टेक्नोलॉजी में एमएससी किया है । सोफिय़ा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर से शिक्षा प्रारम्भ करने वाली डॉ सोफिय़ा आरम्भ से ही टॉपर रही हैं जिन्होंने दिल्ली से नेट और जेआरएफ़ किया और वहीं के एक कॉलेज में असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर रहीं। बाद में वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर के पद पर रही ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |