
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने की कार्रवाई, 3 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार






अजमेर: प्रदेश के अजमेर जिले में अलवर गेट थाना पुलिस ने रविवार को बिहारीगंज हनुमान नगर स्तिथ अशोक चतुर्वेदी के मकान पर दबिश देते हुए वहां चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 3 युवक और 3 युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
रंगे हाथों तीन युवकों को लिया हिरासत में:
जानकारी के मुताबिक अलवर गेट थाना पुलिस को अशोक चतुर्वेदी के मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी, वहीं पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंचकर रंगे हाथों तीन युवकों युवतियों को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंची. थाने पर सभी से पूछताछ शुरू की, जिसमें सामने आया कि एक युवक ओर युवती पिछले 1 साल से साथ में रह रहे हैं, तो वहीं दो अन्य युवक और युवतियों को पीटा एक्ट की कार्रवाई में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.
जल्द होगा मामले का खुलासा:
अजमेर दक्षिण सीओ मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से हमें शिकायत मिल रही थी और हमने अशोक चतुर्वेदी को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ शुरू की गई है और उनकी कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है. वहीं सभी के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जाएगा.


