बीकानेर से खबर- पुलिस ने अचानक मण्डी में मारा छापा, 12 को दबोचा, जानिए पूरा मामला

बीकानेर से खबर- पुलिस ने अचानक मण्डी में मारा छापा, 12 को दबोचा, जानिए पूरा मामला

– बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलादसिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार द्वारा जुआरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पवन कुमार भदौरिया वृत्ताधिकारी सदर के निर्देशन आज जुआरियों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पांच टीमें बनाकर कार्यवाही की गई। बीछवाल सीआई मनोज कुमार ने आज कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8635 रूपए जुआ राशि बरामद की है।

कृषि मंडी के अंदर पहुंच कर वहां ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे नेवावाल पुत्र देवेन्द्र शाह, वीरेन्द्र साहनी पुत्री गुलटेन साहनी निवासीगण शेखापुर पीएस सहदेहीबुजुर जिला वैशाली बिहार को गिरफ्तार कर 6060 रुपए जुआ राशि बरामद की।  दूसरी टीम से ओमसिंह हैडकांस्टेबल मय टीम ने लालगढ़ स्टेशन रोड निर्माणाधीन पुलिया के पास ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे अजय कुमार पुत्र उपेन्द्र, राजेश साहनी को गिरफ्तार किया।
वहीं बप्पी बर्मन पुत्र तपन, दीप कुमार पुत्र सुनिलचन्द्र को गिरफ्तार किया। इसी तरह चौथी टीम ने रामकृष्ण पुत्र प्राणनाथ सरकार, प्रदीपचन्द्र पुत्र मोहनलाल मोदक, बप्पी बर्मन पुत्र बैसेससवर को गिरफ्तार किया।
्इसी प्रकार पांचवी टीम ने कृषि मण्डी में जुआ खेल रहे अमरनाथ साहनी पुत्र विश्वशंकर तथा संतोष साहनी पुत्र चन्द्रीका साहनी को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |