बीकानेर- रिश्तेदार ने ही किया बालिका का अपहरण, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बीकानेर- रिश्तेदार ने ही किया बालिका का अपहरण, तफ्तीश में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू की नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 363, 366 ए व 120 बी भादस के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसएचओ प्रहलादराय कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यहां के चक 6 एसडब्ल्यूएम सांवता माईनर मिठडिया से बालिका को ले जाया गया है। आरोपी का नाम ओसिया का पल्ली निवासी जस्सूराम उर्फ सुनील पुत्र गंगाराम बताया जा रहा है। नाबालिग की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है तथा अपहरण करने वाला युवक दूर का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26