
रूई फेक्ट्री में लगी आग,लाखों का नुकसान





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रूई की फेक्ट्री में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रोड़ा के कंवलीसर रोड पर मीनाक्षी सर्जिकल रूई फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से आसपास में एक बारगी भागभाग मच गई। आग पर काबू पाने के लिये पहले गांव के लोगों ने टैकरों से प्रयास शुरू किया। बाद में दमकलों से आग पर काबू पाया गया। इससे पहले लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि रूई की इस फेक्ट्री में कई मजदूर काम करते है। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


