31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान

31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान

जयपुर। अभिभावकों ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया संयुक्त अभिभावक समिति ने की घोषणाविभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों से मांग रहे हैं समर्थननो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर किया ऐलानकहा, जब स्कूल खुले ही नहीं तो क्यों फीस दें अभिभावकसंयुक्त अभिभावक समिति ने आगामी 31 अगस्त को राजस्थान बंद आह्वान किया है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बंद के लिए वह विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांग रहे हैं। उनका कहना है कि नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को यह निर्णय लिया गया है। जब स्कूल नहीं खुले हैं तो अभिभावक फीस क्यों दें। सरकार को भी 4 महीनों से अभिभावकों की पीड़ाओं से अवगत करवाते आ रहे हैं, लेकिन सरकार अभिभावकों की पीड़ा को लगातर दरकिनार कर रही हैं ऐसे में उन्हें कदम उठाना पड़ रहा है। पिछले 2 महीनों में सभी जिलों में अभिभावक मजबूरी में सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं कर रही। अब जब अभिभावक पीडि़त हैं तो सरकार अभिभावकों को रामभरोसे छोड़ अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |