
25 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से






बीकानेर। रविवार को पहली कोरोना रिपोर्ट में 25 मरीज सामने आए। सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के मरीज सभी इन इलाकों से आए कमल कॉलोनी से 2, सुभाष मार्ग, गांधी चौक गंगाशहर, पुराना बस स्टैण्ड नोखा रोड 3, चौधरी कॉलोनी, वार्ड नंबर 17 नोखा, वार्ड नंबर 28 राठी स्कूल के पास, तिरुपति नगर के पीछे नोखा, सदर बाजार श्रीबालाजी नोखा 3, रानी बाजार, शीतला गेट, एमडीवी कॉलोनी, धोबी तलाई, पवन पुरी, गोविन्द विहार कॉलोनी, पीटीएस बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ से आए है।


