
बीकानेर से खबर- अस्पताल के सामने से भागा युवक, पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। अवैध देशी कट्टे के साथ लूणकरणसर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा हैं। जिसके पास से एक मोटससाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने आज थानाधिकारी के नेतृत्व में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एक टीम को भेजा।
सूचना पर हेड कांस्टेबल भोलूराम मय पुलिस जाब्ते कस्बे के सुरनाणा रोड धन्वंतरी हॉस्पिटल पहुंचे तो सामने से आ रही मोटरसाइकिल आरजे 07 डीएस 6155 के चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक मोटरसाइकिल खड़ी कर भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम जीतराम पुत्र हरलाल जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड नंबर 3 लुणकनसर बताया भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई जिस के बैग में एक देसी कट्टा बरामद हुआ। देसी कट्टे व मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी जीतराम को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस स्टाफ में कांस्टेबल नेतराम,कांस्टेबल जयप्रकाश,व कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश मौजूद रहे।


