
बीकानेर- श्रीराम हॉस्पिटल में हुई बेरियाट्रिक सर्जरी





बिजनेस एक्सप्रेस :
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के एक मात्र बेरियाट्रिक सर्जरी सेंटर सादुल कॉलोनी स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में मंगलवार वन अनास्टोमोसिस गैस्ट्रिक बाईपास (OAGB) सर्जरी की गई। श्रीराम हॉस्पिटल के लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बलवान सिंह ने बताया की बीकानेर की 35 वर्षीय महिला जिसका वजन 140 किलो बी एम् आई (BMI) 51 था कई दिनों से मोटापे एंव उससे समन्धित बिमारियों से ग्रषित थी। ज्यादा वजन की वजह से मरीज को चलने में भी दिक्कत होती थी एंव मरीज़ का स्वांश फूलता था। सभी जत्तन करन के बाद भी मरीज़ अपना वजन काम करने में असमर्थ थ। जब उसने श्रीराम हॉस्पिटल में संपर्क किया तो उनको बरिएट्रिक सर्जरी( BARIATRIC SURGEORY) की सलाह दी गई।
पूरणतया दूरबीन से की जाने वाली इस सर्जरी को श्रीराम के बरिएट्रिक सर्जन डॉ सुनील चांडक एंव डॉ बलवान सिंह ने अंजाम दिया तथा एनेस्थेटिक डॉ प्रवेश तनेजा एंव स्टाफ रमेश एंव उमर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्या है OAGB
वन अनास्टोमोसिस गैस्ट्रिक बाईपास ( OAGB) एक तरह की बेरियाट्रिक सर्जरी है जिसमे अमाशय (STOMACH) जिसकी नार्मल कैपेसिटी दो से तीन लीटर होती है को दूरबीन दवारा काट कर करीब 200 मिली तक छोटा कर दिया जाता है तथा छोटी आंत को डायरेक्ट अमाशय से जोड़ दिया जाता ह। ऑपरेशन के मरीज़ को भूख कम लगाती है एंव यदि मरीज़ जरुरत से ज्यादा खा लेता है तो उसका अब्सॉर्प्शन नहीं होता ह यानि ये एक तरह की माल अब्सॉर्प्टीवे (malabsorpative) एंव रेस्रिक्टिव (restrictive) ऑपरेशन ह। ऑपरेशन के बाद पहले महीने में ही मरीज़ का वजन करीब 10-15 किलो काम हो जाता ह। यदि किसी को diabeties तथा बी पि हो तो वो भी ऑपेरशन के बाद ठीक हो जाता ह।

