
007 गैंग के हार्डकोर अपराधी को शरण देने का मामला गरमाया, भाटी ने सीएम को लिखा पत्र




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 007 गैंग के हार्डकोर अपराधी राजू मांझू को शरण देने का मामला जबरदस्त गरमाया हुआ है। इस संबंध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने सीएम को पत्र लिखकर भागीरथ तेतरवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भाटी ने बताया कि 007 गैंग के हार्डकोर अपराधी राजू मांझू को भागीरथ तेतरवाल ने शरण ने दी थी। साथ ही अवैध जिप्सम खनन का भी आरोप लगाया। उन्होंने सीएम से कार्रवाई की मांग की है।




