कोरोना से थमी 2 और जानो की सासे





बीकानेर। बीकानेर में कोरोना जान लेवा होता जा रहा है । जिसके चलते 2 और कि कोरोना संक्रमित से मोत हो गयी है। इसको चलते अब मौत का आंकड़ा 72 पहुंच गया है।
एसपी मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि कमला कॉलोनी निवासी ६६ वर्षीय भगवानदास को २१ अगस्त को पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी शनिवार सुबह साढ़े छह बजे मौत हो गई। इसी प्रकार बड़ा बाजार क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद रफीक को 21 अगस्त को पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी शनिवार सुबह साढ़े सात बजे मौत हो गई। इन दो मौतों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा ७२ पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को ३२६१ सैम्पलों में से ९० पॉजिटिव आए। इन नए मरीजों के साथ बीकानेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ३७८३ पहुंच गया है। नए मरीजों में तीन पुलिसकर्मी और एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीछवाल पुलिस क्वार्टर से तीन और संक्रमित हुए हैं। वहीं एक डेढ़ वर्षीय बच्चा संक्रमित हुआ है। बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि अब रिकवरी रेट सुधरी है। रिकवरी रेट में पहले की अपेक्षा १.८२ प्रतिशत का सुधार आया है और मृत्युदर गिरी है। जिले में अब तक एक लाख ९ हजार १८ लोगों की जांच कराई जा चुकी हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि कोविड को खत्म करने के लिए शहर में तीन मोबाइल वेन मोहल्लेवार जाकर सैम्पलिंग कर रही है। हर दिन की जाने वाली सैम्पलिंग को अब और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को ४००० से अधिक सैम्पल लिए गए थे। वहीं गुरुवार को भी ४२०० के करीब सैम्पल लिए गए हैं। जिला महामारी विशषज्ञ नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन कोविड सेंटरों में ३५६ मरीज हैं। अब तक २९०५ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब ८३२ मरीज एक्टिव है।


