बीकानेर : तीन वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, प्रेमी को बुलाया फिर कर दी हत्या, गिरफ्तार किए गए युवकों ने खोले राज

बीकानेर : तीन वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, प्रेमी को बुलाया फिर कर दी हत्या, गिरफ्तार किए गए युवकों ने खोले राज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । गत 25 जुलाई को बीकानेर से एक युवक को गांव बिग्गा बुला कर उसके साथ मारपीट करने व युवक की मृत्यु हो जाने के मामले का खुलासा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कर दिया है। घटना के बाद युवक के परिजनों द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में रुपयों के लेन देन में हत्या करने का आरोप लगाया गया था लेकिन मामले की जांच में प्रकरण प्रेम प्रसंग में की गई ऑनर किलिंग का सामने आया है। मामले के जांच अधिकारी व श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतक युवक बीकानेर निवासी नारायण उर्फ नरेश गहलोत का बिग्गा निवासी युवती के साथ तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने अपनी इज्जत के लिए युवक को सबक सिखाने की योजना बना ली। घटना में नामजद मुल्जिम एवं युवती के भाई भैंरू गिरी ने वारदात की योजना बनाई थी एवं युवती को बहला फुसला कर युवक को गांव बुलाने के लिए राजी कर लिया। परिजनों ने युवती से कहा कि वो युवक से शादी करवाने की बात करेगें उसे गांव बुला लो, युवती ने युवक को गांव बुला लिया तो पहले से घात लगा कर तैयार परिजनों ने उसे बंधक बना लिया और उसे जबरदस्त शारीरिक यातनाएं देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने योजना बनाने वाले नामजद अभियुक्त भैंरू गिरी, उसके ममेरे भाई आशीष गिरी को गुरूवार को दबोच लिया था एवं दोनों जनों को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश कर चार दिनों का रिमांड लिया गया है। इससे पूर्व भैंरू के पिता लक्ष्मण गिरी एवं उसके साले को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |