Gold Silver

आतिशबाजी मार्केट के लिये उपलब्ध करवावें भूमि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने जिला कलक्टर नमित मेहता से आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने बाबत चर्चा की। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन जो कि आतिशबाजी मार्केट हेतु लगभग 12 सालों से संघर्ष करती आ रही है और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शूरूआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई। तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया परन्तु किसी कारणवश आज तक इस प्रक्रिया को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। अत: पटाखा व्यवसाइयों को शीघ्रताशीघ्र जारी भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलाया जाए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

Join Whatsapp 26