
लोगों को खूब खिलाए पान, अब निकले पॉजिटिव, ग्राहकों में भी मचा हडक़म्प





चितौडग़ढ़। चित्तौडगढ़़ में दुकानदारों की जांच हुई तो एक ही दिन दस पान संचालकों पॉजिटिव आने से हडक़म्प मच गया, लेकिन उदयपुर में अभी तक किसी भी दुकानदार की जांच नहीं हुई। प्रशासन ने ढिलाई बरती तो एक बार फिर कोरोना विस्फोट होना तय है।जिला प्रशासन ने पूरे जिले में दुकानदारों व दूध विक्रेताओं की कोरोना जांच 24 अगस्त तक कराने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी दुकानदार आगे नहीं आ रहे। आदेश में स्पष्ट था कि कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें व्यवसाय करने की अनुमती दी जाएगी। सीएमएचओ ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शहरी प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को सैम्पलिंग के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक उतने दुकानदार सामने नहीं आए, जिनकी जांच करनी है। पान खाने वालों में भय चत्तौडगढ़़ शहर में दो दिन पहले एक साथ दस पान संचालक पॉजिटिव आए। लॉकडाउन खुलने के बाद से पान विक्रेता बिना सावधानी बरते व्यवसाय करने में जुटे हैं। एक साथ दस विक्रेताओं के पॉजिटिव निकलने पर अब पान खाने वालों को जांच के लिए कहा है। डरे नहीं आगे आए प्रशासन ने दुकादारों से आग्रह किया है कि वे डरे नहीं, आगे आकर जांच करवाएं। जांच में पुष्टि होते ही उसका इलाज संभव है, लेकिन बिना जांच अगर कोई पॉजिटिव है तो उससे कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा है।

