
पीएनबी ने किया होनहारों का सम्मान,वृक्षारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प







खुलासा न्यूज,बीकानेर। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर देश के प्रत्येक जिले में आयोजित सीएसआर गतिविधि अभियान के दूसरे चरण के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवबाड़ी में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने 10 वीं एवं 12 वीं के बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पीएनबी मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृत्ति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मास्क प्रदान किये और सरकार द्वारा जारी कोरोना सम्बन्धी सोशल डिस्टेन्सिंग निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। पीएनबी मंडल प्रमुख संजीव सिंह, उप-मंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना,विपणन प्रमुख मोहम्मद आदिल एवं प्रधानाध्यापिका उर्वशी शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विपणन उप प्रबंधक अभिषेक भोजक एवं अभिषेक रंगा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामकिशन एवं अमरदीप गोदारा ने किया।


