
विवादों की गढ़ बनी जेल, फिर कैदियों के बीच हुई मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ में जेल अब विवादों का गढ़ बन चुकी है। पहले भी कैदियों के आपस में झगडने की वारदातें हो चुकी है। ऐसा ही विवाद एक बार सात आठ कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में 3 कैदियों के चोटे आई है। घायल कैदियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी मिली है आपसी कहासुनी को लेकर कैदियों के बीच आपस में मारपीट हुई है। जेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।


