
नजदीकी रिश्तेदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना में अपने ससुराल पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार पर जबरन दुष्कर्म करने तथा ससुराल परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मुक्ता प्रसाद नगर निवासी एक विवाहिता ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला दर्ज करवाते हुए पीडि़ता ने बताया है कि उसके ससुराल के परिवार का नजदीकी रिश्तेदार रामलाल दैया ने जबरन उसका बलात्कार किया है, लज्जा भंग की तथा कपडे फाड़ दिये। पीडि़ता के अनुसार ससुराल परिवार के सदस्यों 14 मार्च 2014 से लगातार दहेज की मांग पूरी करने के लिये उसे प्रताडि़त किया है। उसके पीहर से जो दहेज का सामान पूर्व में दिया हुआ है उसे आरोपी हड़प गए हैं और वापिस नहीं लौटा रहे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में 8/561 निवासी विरेन्द्र दैया, रामलाल दैया, श्रीमती लक्ष्मी दैया, रानीबाजार केजी कॉम्पलेक्स निवासी नीतू चौहान, शीतला गेट के पास स्थित सुथारों की गुवाड निवासी प्रेमकुमार दैया, लीला देवी पत्नी प्रेमकुमार,गंगाशहर में गांधी चौक निवासी गौरव दैया, अरुणा दैया के खिलाफ दहेज प्रताडना व रामलाल दैया के खिलाफ पीडि़ता से दुष्कर्म करने के आरोप में आईपीसी की धारा 498ए, 406, 376, 354, 341, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच सब इन्सपेक्टर जगदीश सिंह को सौंपी गई है।


