
नहीं थम रहे कोरोना के पहिए,एक साथ आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के नित नये केस सामने आ रहे है। जुलाई की तुलना में अगस्त में एक ही दिन एक सौ पचास से ज्यादा संक्रमितों के मिलने से अब चिंता लाजमी हो गई है। शुक्रवार को आई पहली रिपोर्ट में एक साथ 11 नये पॉजिटिव केस मिले है। इनको मिलाकर अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3709 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सैम्पिलिंग के साथ संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होनें ने आमजन को सतर्क व सजग रहने की हिदायत दी है। मीणा ने बताया कि गुरूवार को 22 जनों को कोविड सेन्टरों से छुट्टी दी गई। अब तक 2843 जने कोरोना से ठीक हो चुके है।


