
बीकानेर : घर के सामने हुआ हादसा, 2 बच्चों की मौत, मचा कोहराम






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बरसात के पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। मृतक दीपक और मृतक लखाराम दोनों ममेरे भाई थे। खेत में से मिट्टी निकालने से बरसात का पानी जमा हुआ था। दोनों बच्चों के पानी में खेलते समय हादसा हुआ । मृतक की पहचान दीपक 12 वर्षीय, मृतक लखाराम 10 वर्षीय हुई।


