गजानन के पांडाल पर कोरोना का साया,घरों में ही होंगे ‘बप्पा विराजित और विसर्जित

गजानन के पांडाल पर कोरोना का साया,घरों में ही होंगे ‘बप्पा विराजित और विसर्जित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देवो में प्रथम पूज्य गजानन का जन्मोत्सव पर उत्साह व सामूहिक उल्लास देखने को नहीं मिलेगा। इस बार बुद्धि के दाता गजानन पर भी कोरोना का साया रहेगा। यह पहला मौका होगा जब गणपति के सामूहिक पांडाल नहीं सजेंगे। अब गणेश चतुर्थी का उत्सव नजदीक आ गया, लेकिन मूर्तिकारों में भी इसे लेकर कोई खास रुचि नहीं रही। मानो इस बार मूर्तियों का धंधा पिटने से मायूसी छा गई हो। इस बार मूर्तियों के जलाशयों में विसर्जन पर पूरी तरह रोक रहेगी। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर घरों में गजानन को विराजमान करने वालों को विसर्जन भी घरों में ही करना होगा। इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को रहेगी।गली-मोहल्लों में इस बार दस दिन का पांडाल नहीं सजेगा। यहां मूर्ति स्थापना के बाद लोग रोज भजन-कीर्तन करते थे। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर के बाद प्रशासन की पाबंदी के चलते आयोजन नहीं होगें ताकि भीड़ न जुट पाएं।
कोरोना का दिख रहा साया, बना रहे छोटी मूर्तियां
गणेशोत्सव नजदीक आने के साथ ही हर साल मूर्तिकार गणेश प्रतिमाएं बनाने में जुट जाते थे। इसके बाद नवरात्र के लिए दुर्गा मां की मूर्तियां बनाया करते थे, लेकिन इस बार कोरोना ने इनकी रोजी-रोटी पर स ंकट पैदा कर दिया। बड़ी मूर्तियों पर लगी रोक के बाद अब लोग छोटी मूर्तियों की खरीद में भी रुचि नहीं दिखा रहे। पूगल रोड के किनारे मूर्तियां बनाने वाले छोटे आकार की मूर्तियां बना रहे, लेकिन इन्हें भी खरीदार लेने नहीं आ रहे।
लाखों के कारोबार का नुकसान
मूर्तियां बनाने वाले राजू ने बताया कि इस सीजन में बिकने वाली मूर्तियों से पूरे साल का घर खर्च निकल आता था। बड़ी मूर्तियों के ऑर्डर तो कई माह पहले आ जाया करते थे। उन्हें यहां कारोबार के लिए आते नौ साल हो गए। इस बार कोरोना ने कमर तोड़ दी। इसके अलावा कोई और रोजगार का साधन नहीं होने से परिवार पर संकट खड़ा हो गया। सरकार को ऐसे लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जो मुश्कि लों में आ गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |