रेलवे लेने वाला है बड़ा फैसला, कर्मचारियों को होगा फायदा

रेलवे लेने वाला है बड़ा फैसला, कर्मचारियों को होगा फायदा

नई दिल्ली। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में रेलवे कर्मचारियों को सरकार की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होगी। दरअसल, भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को एक खास स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया कराने पर विचार कर रहा है।इस संबंध में रेलवे ने कहा कि वह अपने 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया कराकर उनके इलाज का दायरा व्यापक करने पर विचार कर रहा है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह पहले ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों को ‘रेलवे कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना और ‘केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) के जरिये चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. इसमें कहा गया, भारतीय रेलवे अब रेलवे कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव कर रहा है।बयान में कहा गया कि इसी के अनुरूप रेल कर्मियों के लिये ‘समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी पहलुओं को परखने के लिये एक समिति गठित की गई है. इसमें कहा गया कि इसका उद्देश्य चिकित्सा, आकस्मिक परिस्थितियों आदि के दौरान वित्तीय जोखिमों से उन्हें बीमा कवर उपलब्ध कराना है। इसमें कहा गया कि रेलवे ने अपने सभी मंडलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों से इस प्रस्ताव पर उनके सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं।
रेलवे स्टेशनों के आवेदन पर छह महीने में निर्णय
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने संचालन के लिये आवश्यक अनुमति मांगने के रेलवे स्टेशनों के आवेदन पर के न्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को छह महीने में अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिया. एनजीटी ने कहा कि देश के 720 प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से केवल 11 स्टेशनों ने ही जल अधिनियम और वायु अधिनियम के तहत अनुमति के लिये जबकि के वल तीन स्टेशनों ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के वैधानिक नियमों के अनुसार प्राधिकार के लिये आवेदन किया है।
रेलवे स्टेशनों पर शुल्क
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्विकसित, आधुनिक रेलवे स्टेशनों पर यात्री उपयोग शुल्क बाजार आधारित होंगे। इससे पहले,रेलवे ने कहा था कि इन स्टेशनों का पुनर्विकास करने वाली निजी इकाइयां इन स्टेशनों के लिए यात्रियों से हवाई अड्डे की तरह शुल्क वसूलेंगी,जो टिकट में शामिल होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |