ढाणियों में चोरों ने बोलों धावा, लाखों रुपये के जेवर चोरी

ढाणियों में चोरों ने बोलों धावा, लाखों रुपये के जेवर चोरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू तहसील में फूलासर पंचायत की 2 ढाणियों में धावा बोला और करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। इतनी बड़ी चोरी होने पर बज्जू में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने इन ढाणियों से 80 तोला सोने और 100 तोला चांदी के जेवरात व इकतीस हजार पांच सौ रुपए नकदी चुराए। बज्जू पुलिस ने चोरी के दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों के पदचिह्न देखे व घटना की जानकारी ली। फूलासर निवासी गोपीराम पुत्र जोधाराम बिश्नोई ने बताया कि वह चक 2 सीडब्ल्यूबी में स्तिथ ढाणी में परिवार सहित रहता है। बुधवार रात्रि को परिवार खाना खाकर सो गए। सुबह देखा तो कमरे में रखी संदूक गायब थी। इस संदूक में 55 तोला सोने और 60 तोला चांदी के जेवरात थे। संदूक में 15 हजार रुपए नकद भी रखे थे। जब संदूक को ढूंढ़ा तो वह पानी की डिग्गी में मिली। अज्ञात चोर संदूक में रखे सोने-चांदी के वहीं 3 सीडब्ल्यूबी की ढाणी में रहने वाले पांचाराम पुत्र रुघाराम बिश्नोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात को घर वालों के सोने के बाद चोर घर के पीछे की दिवार फांदकर घर में घुसे और कमरे में रखी दो संदूकों को उठाकर ले गए। चोरों ने संदूकों में रखा 25 तोला सोना और 40 तोला चांदी के जेवरातों के अलावा साढ़े सोलह हजार रुपए नकदी निकाल कर संदूकों को खेत के बाहर फेंक कर चले गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |