
बीकानेर में रिश्ते तार-तार : ससुर ने अपनी बहू को बनाया हवस का शिकार



– खाजूवाला पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक बार रिश्तों को तार-तार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला खाजूवाला पुलिस थाने में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा करेंगे।
पीडि़ता का आरोप है कि दहेज की मांग का लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ससुर रामनिवास ने उसके साथ जबरदस्ती खोटा काम किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




