
गुरूवार को कोरोना का अटैक,आज आएं इतने पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहर के साथ साथ अब गांवों में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। अभी अभी आई एक ओर रिपोर्ट में 10 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 3552 जने पॉजिटिव हो चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बुधवार को 58 जनों को छुट्टी मिल चुकी है। अब तक 2821 जनों ने कोविड पर विजय पा ली है।




