
थानाधिकारी पूनिया को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से नवाजा





खुलासा न्यूज बीकानेर। के ई एम रोड व्यापार एसोसिएशन ने आज कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया को कोरोना वॉरियर्स रूप में अभिनंदन-सम्मान आभार पत्र भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया ताकि वह कोरोना खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ सकें। अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 लॉकडाउन में कोटगेट थानाधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद लोगों को सुबह शाम 1500 भोजन पैकेट वितरित किए। यह कार्य सदैव याद रखा जाएगा बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सनूराज आसुदानी,सुशील अग्रवाल,जतिन यादव, विलियम शर्मा, महेंद्र मोदी ने कहा कि संक्रमण काल में सभी पुलिस वारियर्स देश हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अपने परिवार को नजरअंदाज करते हुए इस संकट के समय अपने कार्य मे तत्पर दिख रहे हैं यह सराहनीय है,पुलिस वारियर्स का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें शक्ति और सुरक्षा देने की कामना करते है। सम्मान कार्यक्रम में थानाधिकारी धरम पूनिया ने कहा कोटगेट थाना पुलिस सभी के साथ है एवं इस कोरेना की संकट घड़ी में आम जनता पुलिस का सहयोग करें,सभी दुकानदार,व्यापारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें एवम कोटगेट थाने का सहयोग करने पर सभी का आभार किया

