
आखिर क्यों दी बीएसएनएलकर्मियों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ऑल इंिडया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसिएसन के राष्ट्रीय आहवान के तहत एक सूत्री मांग के निराकरण की मांग को लेकर महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर एक दिन का धरना दिया तथा भोजनवकाश में गेट पर एक सभा का आयोजन किया। ऑल इंिडया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला सचिव रशीद अहमद ने बताया कि एक वर्ष से लम्बित सेवानिवृत कर्मचारियों/अधिकारियों के मेडिकल बिलों के भुगतान की मांग को लेकर यह धरना दिया गया। जिसमें काफी संख्या मे सेवानिवृत कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी शामिल हुए।
धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए बीएसएनएलईयू राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियो-अधिकारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान दूरंसचार विभाग को करना चाहिए न कि बीएसएनएल को, क्योकि पेंशन का भुगतान दूरंसचार विभाग द्वारा किया जाता है ऐसा करने से बीएसएनएल का आर्थिक बोझ भ कम होगा तथा राजस्व भी बढ़ेगा। बीएसएनएलईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन ने कहा कि जब सेवानिवृत कर्मचारी दूरसंचार विभाग के ही कर्मचारी है तो बीएसएनएल पर भुगतान की जिम्मेदारी देना बिलकुल गलत है। सरकार सेवानिवृति के पशचात भी कर्मचारियों को परेशान कर रही है। सरकार जल्द भुगतान करे अन्यथा कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें।प्रर्दशन में एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास,एगोटा के राकेश पायल, एनएफटी के राम निवास शर्मा, बीएसएनएलईयू के राजेन्द्र बिनावरा,ओपी भार्गव, डीके शर्मा, अजय सौलंकी, शामिल थे

