Gold Silver

पुरोहित ने बनाया इंडियाज टिक-टॉक, जबरदस्त लोकप्रिय

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश की प्रतिभाऐं प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया का स्वपन पूरा करने में जुटी है। मोदी ने स्वदेशी अपनाने का आव्हान करके देश की जनता से भारत को मजबूत करने की बात कही और हमारेपास ही के कस्बे कालू में युवक मोहित ने चायनीज टिक-टॉक को टक्कर देते हुए उससे भी एडवांस इंडियाज टिक-टॉक एप बना दिया है। कालू के प्रवासी और श्रीडूंगरगढ़ में भी मोहित के रहने वाले रिश्तेदारोंने गर्व प्रकट करते हुए बताया कि 17 वर्षीय मोहित पुरोहित ने इंडियाज टिक-टॉक बना कर युवाओं को अपना टैलेन्ट दिखाने का नया प्लेटफार्म दिया है। मोहित ने इस ऐप को बना कर भारत में बंद हुए चीनीएप टिक-टॉक से छाई मायूसी को मुस्कान में बदल दिया है। मोहित पुत्र ब्रह्मानंद पुरोहित को बचपन से ही एप डेवलपमेंट का शौक था तथा मात्र 13 वर्ष की उम्र में पहला मोबाइल एप बना दिया था। अबमोहित बताते है कि पिता की प्ररेणा से उन्होनें ये सफलता हासिल की है। मोहित के पिता ब्रह्मानंद बेटे की प्रतिभा को पहचान गए थे व सदैव उसका हौसला बढाते हुए नया लेपटॉप भी खरीद कर दिया।लेपटॉप मिलने के साथ ही मोहित के सपनों को जैसे पंख मिल गए और उन्होंने टिक-टॉक की ही तरह नया एप बना लिया। मोहित ने इसका नाम इंडियाज टिक-टॉक रखा और इसके फीचर्स हुबहू चायनीजटिक-टॉक जैसे ही है। मोहित ने कहा कि ये चायनीज टिक-टॉक से एडवासं है इसमें ना सिर्फ वीडियो अपलोड होगें बल्कि उनकी मॉनिटरिंग भी होगी तथा इसमें और भी नए फीचर्स जोड़े जाऐंगे।एक ही दिन में हजार यूजर्स का आंकड़ा पार किया

Join Whatsapp 26