
अभी वाले 16 संक्रमित आएं इन क्षेत्रों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभी आई रिपोर्ट में अब ग्रामीण इलाकों से संक्रमित बढ़ रहे है। अभी वाली लिस्ट में जसरासर के वार्ड 3,10,13 से दो तथा वार्ड 14,एसबीआई बैंक के पास,रूपचंद मोहनलाल के पीछे जस्सूसर गेट के बाहर से दो जने,ईदगाह बारी,पूगल रोड माखन भोग के पास से दो,डागा चौक,नई मस्जिद के पीछे रानीबाजार,बारह गुवाड से दो तथा एम एम स्कूल के पास के मरीज शामिल है।


