साहब! मनरेगा में बना जोहड़ गायब हो गया,रपट लिख लो

साहब! मनरेगा में बना जोहड़ गायब हो गया,रपट लिख लो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आपने किसी व्यक्ति,वस्तु,जानवर,अनेक प्रकार के सामान गायब होने की बात तो सुनी होगी और पुलिस थानों में इसके लिये एफआईआर भी दर्ज होने की खबरें पढ़ी होगी। लेकिन मनरेगा योजना में जोहड़ गायब हो जाने की एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज होना। सुनकर आश्चर्य हो रहा होाग। किन्तु यह हकीकत है। जिले के छत्तरगढ़ थाने में ग्रामीणों ने थाने में एक ऐसा परिवाद पेश किया है। जिसमें मनरेगा के तहत लाखों खर्च कर नरेगा योजना में बनाया हुआ जोहड़ भी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिससे हड़कम्प मच गया। पुलिस थाने में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में हाल ही में 150 फीट लम्बा 150 फीट चौड़ा,कम से कम 7 फीट गहरा मिट्टी पक्की चिकनी है,जो हमारे गांव में नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कड़ी मेहनत से करीब 14 लाख 99 हजार स्वीकृत कर बनाया। नरेगा योजना से करीब 8 लाख से अधिक राशि भी इस जोहड पर खर्च की। अब जोहड पक्का करने की भी योजना है।परन्तु जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो जोहड मौके से गायब हो गया। ग्रामीणों ने इधर उधर प्रयास किया लेकिन जोहड नहीं मिला कोई चोरी कर ले गया है या उठा कर ले गया है ।रातो रात हमारा जोहड चोरी हुआ या गुम गया है। पुलिस थाना सुरेंद्र बारूपाल से ग्रामीण मिलकर जोहड ढूढने में मदद करने गुमसुदगी दर्ज करने की गुहार भी लगाई ।पुलिस थाना छत्तरगढ़ के सुरेंद्र कुमार बारूपाल ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली व जोहड को ढूढने का आश्वासन दिया है पुलिस की टीम भी गठित कर जांच की जाने की बात कही है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |