Gold Silver

19 सहायक उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। हाल ही में नव पदोन्नत हुए 19 सहायक उप निरीक्षक के पदस्थापन आदेश मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने जारी किये। जिसके अनुसार संतलाल को अपराध शाखा रेंज कार्यालय,कमला देवी को कोटगेट थाना,वीरेन्द्र ङ्क्षसह को नोखा,उम्मेद सिंह को गंगाशहर,शिव कुमार को सेरूणा,श्रवण कुमार को नोखा,भंवरदान चारण को जसरासर,रामकुमार विश्नोई को नाल,ओमप्रकाश को अपराध शाखा कार्यालय हाजा,मधुसूदन चारण को पूगल,हनुमानाराम को ओपी मुकाम,शंभू सिंह राठौड़ को नोखा,रामकरण सिंह को कोटगेट,सुमन को नयाशहर,गोपीचंद विश्नोई को महाजन,हेमाराम को अपराध शाखा कार्यालय हाजा,नैनू सिंह को दंतौर,चरण सिंह को लाईन ऑफिसर लाईन पुलिस तथा राकेश मीणा को सदर लगाया गया है।

Join Whatsapp 26