Gold Silver

शहर के युवाओं ने यूं दी अपने दिवंगत छात्र नेता को श्रद्धाजंलि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर दिवंगत आत्माओं को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये उनके चाहने वाले या तो पौधरोपण करते है या रक्तदान। या फिर सेवाश्रम में भोजन करवाने जैसे कार्य कर याद करते है। लेकिन बीकानेर के युवाओं ने अपने साथी छात्र नेता रहे दाऊ पुरोहित की चौथी पुण्यतिथि पर एक अविष्मरणीय काम किया। जिसने समाज को एक अलग ही संदेश दिया। दाऊजी फाउंडेशन के सदस्यों ने दाऊजी को श्रद्धाजंलि देने के लिए महामारी के दौर में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए प्लाजमा डोनेट किया। यहीं नहीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पीबीएम अस्पताल मे पंखे भेंट किए। इस मौके पर मोहित आचार्य, रिषभ पुरोहित, हरि पुरोहित, मुकुल आचार्य,नकुल आचार्य,विराज रंगा,अंकित आचार्य,राजा पुरोहित, चंदु पुरोहित,हैप्पी सुथार,भूपेन्द्र सिंह,जयंत भादाणी,अमित आचार्य,शुभम व्यास आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26