
कोरोना की जंग जीतने वालों को प्लाजमा डोनेट के लिये प्रेरित करेगा आइएमए






खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी ब्रांच एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बीकानेर शाखा की संयुक्त मीटिंग स्वास्थ्य भवन में अरिस्दा बीकानेर के अध्यक्ष एवं बीकानेर जोन संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमें कोरोनाकाल मे बीकानेर के चिकित्सकों से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। डॉ देवेंद्र चौधरी ने मरीजों से बिना चिकित्सक की सलाह के कोरोना का खुद के स्तर पर इलाज न करने और मीडिया एजेंसियों से कोरोना के इलाज संबंधी भ्रामक विज्ञापन और खबरें न छापने की अपील की है।
आइएमए बीकानेर सिटी अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार ने बताया कि मीटिंग मे विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ लाल थडानी रहे और साथ ही अरिस्दा बीकानेर और आइएमए बीकानेर सिटी के सचिव डॉ नवल किशोर गुप्ता,डीटीओ डॉ सी एस मोदी,एडिशनल सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ सुनील हर्ष, डॉ वैभव पंवार आदि शामिल रहे। आइएमए बीकानेर प्रवक्ता डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि आइएमए बीकानेर मे कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करेगा, इसके लिए सघन अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए जरूरी सूचियां तैयार कर ली गई है तथा इसकी शुरुआत मे मेडिकल विभाग के फार्मासिस्ट मनोज हर्ष के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करवाया जा चुका है तथा एनसीडी कॉर्डिनेटर इंद्रजीत ढाका ने भी आइएमए की प्रेरणा से प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा जताई। इसके साथ ही आइएमए सस्ती दरों पर चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को एन 95 मास्क उपलब्ध करवाएगा।
आइएमए सचिव डॉ नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि बीकानेर से डॉ एस. एन. हर्ष जी को नेशनल आइएमए मे वाइस प्रेसिडेंट के पद के नोमिनेट करने का प्रस्ताव बीकानेर से भेजा जाएगा। इसके साथ ही आइएमए और अरिस्दा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कोरोना से संक्रमित लोगों की मृत्यु के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में चिकित्सकों की उपस्थिति को गैरजरूरी बताते हुए इसका विरोध किया है तथा जिलाधीश महोदय से विभिन्न चिकित्सा अधिकारियों के जिले में आकस्मिक निरीक्षण अथवा कोरोनाकाल मे इमरजेंसी मूवमेंट मे हाइवे पर टोल टैक्स से राहत दिलाने हेतु पत्र लिखा जाएगा।


