
घरों के बिजली उपकरण जलने से गुस्साएं ग्रामीणों ने सहायक अभियंता का घेराव कर दिया ज्ञापन






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में रात्रि को बिजली विभाग की लापरवाही से घरों में लगे बिजली टीवी, फर्जी, कूलर आदि जल गये। जानकारी मिली है कि रात्रि को बिजली के फेस टू फेस हो जाने से घरों में लाईट अचानक तेज आ गई जिससे उपकरण जल गये। इससे ग्रामीणों में गुस्सा हो गये और सीधे सहायक अभियंता के घेराव करने पहुंच गये। सहायक अभियंता मुकेश कुमार चौहान ने गुस्साएं ग्रामीणों को समझा कर शांत किया और कहा कि व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है और आगे से ऐसी घटना घटित नहीं हो इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे है। ग्रामीणो ने इसके लिए एक ज्ञापन चौहान को सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश शर्मा,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेश पारीक ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुगलकिशोर राठी,भारतीय किसान संघ तहसील कार्य कारिणी सदस्य रामदेव शर्मा, भाजपा आई सेल तहसील सयोंजक मुकेश शर्मा,भाजपा ह्यष् मोर्चा जिला बीकानेर महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, भाजपा नेता मूलचंद सोनी ,भारतीय किसान संघ तहसील कार्यकारिणी सदस्य नेमीचंद उपाद्याय व भारी सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।सफल रहे इस कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार चौहान ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसी घटना की पुनरावर्ती ना हो इसके लिये विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे।


