[t4b-ticker]

बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने दी दबिश, 6 को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थान से चार जुआरियों को पकड़ा है, वहीं दो अलग-अलग स्थानों से दो जनों को पकड़ा है। इन सबके क बजे से करीब नौ हजार रुपए की नकदी व जुआ पर्चियां जब्त की गई है। उपनिरीक्षक हवासिंह ने बताया कि पूगल फांटा बस स्टेण्ड पर गश्त के दौरान रात्रि करीब सवा 11 बजे सट्टे की खाईवाली कर रहे गोपीराम मेघवाल, पूनमचंद मेघवाल, मधुसुदन खत्री व मूलच ंद मेघवाल को पकड़ा गया। इनके कब्जे से जुआ पर्चियांव 6800 रुपए की नकदी जब्त की गई। इसी प्रकार सर्वोदय बस्ती रोड पर सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह ने शाम साढ़े चार बजे गश्त के दौरान सुरेन्द्र पंजाबी सुखीजा निवासी मुक्ता प्रसाद को सट्टा करते पकड़ा और 980 रुपए जब्त किए। उपनिरीक्षक गुरमेलसिंह ने शाम छह बजे सुनील कुमार आचार्य को सट्टा पर्ची व 1230 रुपए की नक दी के साथ पकड़ा। इन सबके खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत कार्रवाई की गई है।

Join Whatsapp