ताले तोडकऱ चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

ताले तोडकऱ चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

नागौर । कोतवाली पुलिस ने नागौर शहर में दिन के समय सूने मकानों की रैकी कर रात के समय ताले तोडकऱ चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि गत 2 अगस्त को शहर के संजय कॉलोनी निवासी जगदीशसिंह पुत्र बिशनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपनी ड्यूटी करने मूण्डवा गया हुआ था और परिवार के लोग गांव गए हुए थे, पीछे से एक अगस्त की रात को चोरों ने मकान के ताले तोडकऱ चोरी कर ली। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्वेता धनखड़ व एएसपी राजेश मीणा के निर्देशन एवं डीएसपी विनोद कुमार सीपा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी भंवरिया के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल हैड कांस्टेबल प्रेमाराम मूंड, कांस्टेबल रामअवतार, रामनिवास, माधाराम, सुरेश, रामदेव, नवरतन द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू की गई। ऐसे आए पकड़ में तलाश के दौरान सुजानगढ़ थाने के दर्ज आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी पंजाब के बहाववाला थाना क्षेत्र के अमरपुरा निवासी सज्जन कुमार पुत्र हंसराज प्रजापत, कुलदीप पुत्र हंसराज प्रजापत, हनुमानगढ़ के आईटीआई कॉलोनी निवासी हड़मान पुत्र मनफुलाराम बावरी, गंगानगर के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी कालूराम पुत्र हजारीराम नायक, पंजाब के अबोहर थाना क्षेत्र के बालाजी धाम के पीछे रहने वाले राकेश पुत्र मदनलाल ब्राह्मण एवं चूरू के सरदारशहर निवासी इन्द्राज पुत्र धर्मपाल प्रजापत से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नागौर में चोरी की वारदात करना स्वीकार करने कर लिया। जिस पर सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। शातिर आरोपी है गैंग के सदस्य कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि ये आरोपी थाने के एक अन्य मामले में भी आरोपी है, जिसको लेकर बाद में जांच की जाएगी। गैंग के सदस्य सज्जन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 11 प्रकरण, कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 4 प्रकरण, कालूराम के खिलाफ 21 प्रकरण, इन्द्राज के खिलाफ 3 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि हड़मान पुलिस थाना हनुमानगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |