
28 के बार फिर कोरोना का प्रहर, अभी आए इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रहर लगातार जारी है। जहां सोमवार को 69 पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं मंगलवार को सुबह दोपहर को आई पहली रिपोर्ट में 28 कोरोना मरीज सामने आए है। दूसरी रिपोर्ट में 97 मरीज और सामने आए है।


