
पत्नी से नाराज होकर निकले युवक ने बबूल के पेड़ पर फंदा लगाया





जोधपुर। सूरसागर थानान्तर्गत भूरंटिया में कालूराम की बावड़ी के पास बबूल के पेड़ पर सोमवार सुबह एक युवक फंदे पर लटका मिला। पुलिस को अंदेशा है कि पत्नी से नाराज होकर घर से निकलने के बाद उसने फंदा लगाया है।थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने बताया कि ऊंटों की घाटी निवासी प्रकाश (२२) पुत्र सूरताराम भील ने भूरंटिया में बबूल के पेड़ पर लटककर आत्महत्या की है। जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। कोविड-१९ जांच रिपोर्ट आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि मृतक प्रकाश व पत्नी के बीच रविवार रात झगड़ा हो गया था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया था। घरवालों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच, सोमवार सुबह वह बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस घटनास्थल पहुंची और परिजन की मौजूदगी में शव नीचे उतरवाया। जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवाया दिया गया। घर में फंदा लगाकर जान दी
उधर, सूरसागर थानान्तर्गत चांदेपाल में गोरधन तालाब क्षेत्र निवासी कैलाश (२१) पुत्र बाबूलाल मेघवाल ने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक मानसिक बीमार बताया जाता है। कोविड-१९ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।


