
सोने-चांदी की दुकान पर चोर ने कि सेंध मारी





बीकानेर। शहर में चोरों का आंतक लगातार बना हुआ है। एक तरफ जहां पूरे शहर में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लगा रखा है और सब जगह पुलिस तैनात है। रात्रि के समय किसी भी तरह के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है आवश्यक सेवाओं को छोड़कर फिर भी चोर बेधड़क होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। जानकारी के अनुसार चौपड़ा कटले के पीछे स्थित अनीशा ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर ने सेंध मारी की है। दुकान के संचलक रामदयाल पुत्र जेठमल सोनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया कि शनिवार शाम 6 बजे मै अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था क्योकि जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार सुबह 6बजे से सोमवार 6 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ था। सोमवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो दुकान से 1 पैकेट चांदी की पायलों का, 40 जोड़ी मिक्स वेट, 10 जोड़ी बीछुवा, 4 अगुठिया चांदी व 300 ग्राम 5 सोने के लोंग, 14000 हजार रुपये नगद गायब पाये गये। यह सभी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रामदयाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उनि भजनलाल को दी गई है।


