
पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव! रिपोर्ट पर उठने लगे सवाल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना को लेकर बीकानेर का मेडिकल कॉलेज कितना गंभीर है। इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली। जब कोरोना संक्रमित मृतक महिला के दाह संस्कार के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मजे की बात तो यह है कि उसके मरने के बाद परिजनों को पॉजिटिव होने की सूचना दी गई और सोमवार शाम को विभाग के ही मैसेज में उसे नेगेटिव बता दिया गया। जिसको लेकर परिजनों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सरोज की रिपोर्ट पॉजिटिव थी या नेगेटिव? मृतक के परिजन एड बसंत आचार्य ने बताया कि सरोज कैंसर पीडि़त थी। जिसकी 16 अगस्त को शाम को तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उन्हें पीबीएम ले जाया गया। जहां जे वार्ड में कुछ घंटे रखने के बाद डी वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जहां उन्होंने रात को दम तोड़ दिया। इस दौरान रात 12 बजे के करीब एक चिकित्सक का फोन सरोज के परिजनों के पास आया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और आपको कोविड की एडवाजरी के अनुकुल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आखिर कौन गलत,कौन सही
एक ओर जिले में कोरोना का संक्रमण से सभी आशंकित है,वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से हो रही मौत की रिपोर्ट पर ही अब संशय के बादल मंडराने लगे है। जानकारी मिली है कि तेलीवाड़ा निवासी सरोज आचार्य की रिपोर्ट को लेकर अब परिजन सवाल उठने लगे है। परिजनों का कहना है कि जब उनके पास नेगेटिव का मैसेज आ गया तो फिर रातों रात सरोज आचार्य पॉजिटिव कैसे हो गई। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी लिस्ट में भी सरोज देवी को नेगेटिव दिखाया गया है। उसके बाद भी सरोज आचार्य को पॉजिटिव घोषित कर उनका अंतिम संस्कार पॉजिटिव रोगी की तरह किया गया। खुलासा को परिजनों के द्वारा भेजे गये साक्ष्यों से कही न कही सरोज की रिपोर्ट पर संदेह नजर आ रहा है। अगर विभाग की रिपोर्ट को आधार माने तो 52 वर्षीय सरोज आचार्य की एसआरएफ आई स ंख्या 809300094395 (कोविड आईडी सी-147568) को नेगेटिव दर्शाया गया। यह रिपोर्ट 17 को शाम को ही आई थी और इसके बाद विभाग की ओर से आएं मैसेज में भी उन्हें नेगेटिव बताया गया। ऐसे में आखिर सही कौन है और कौन गलत। अब इसको लेकर सवालिया निशान लग रहे है।
16 अगस्त को लिया सैम्पल
आचार्य ने बताया कि सरोज आचार्य का सैम्पल 16 अगस्त को सुबह 10.49 मिनट पर कोविड जांच का सैम्पल लिया गया। जिसका मैसेज भी दिये गये मोबाइल पर भेजा गया। इसके बाद रात को उनक ी मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें पॉजिटिव बता दिया गया। सोमवार शाम को फिर से चिकित्सा विभाग की ओर से जारी लिस्ट और मोबाइल मैसेज पर एसआरएफ आई संख्या 809300094395 (क ोविड आईडी सी-147568) को नेगेटिव दर्शाया गया।
idsp-bik-rj sent: SAROJ, आपका कोविड-19 कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर एप के एसआरएफ आईडी 809300094395 की रिपोर्ट नेगेटिव है
RT-PCR sample collected for SAROJ (Id:0809394341) SRF ID 0809300094395 on Aug 16 2020 10:49AM. Please save for future reference. https://covid19cc.nic.in/


