
नापासर में 103 जनो की सेम्पलिंग



नापासर। कस्बे के माहेश्वरी भवन में सोमवार को कोरोना सेम्पलिंग शिविर का आयोजन हुआ,शिविर प्रभारी डॉ प्रकाश दैया ने बताया कि शिविर में 103 जनो की सेम्पलिंग हुई है,शिविर में ब्लॉक सीएमओ डॉ सुरेन्द्र चौधरी,बीडीओ भोमसिंह इन्दा भी उपस्थित थे,ज्यादातर प्रवासियो के सेम्पल लिए गए है जिनकी रिपॉर्ट मंगलवार को आएगी।
बीसीएमओ व बीडीओ ने बाजार में काटे चालान
ब्लॉक सीएमओ डॉ सुरेन्द चौधरी व पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह इन्दा ने मुख्य बाजार में बिना मास्क लगाए दस जनो पर कार्यवाई करके चालान काटकर जुर्माना वसूला।
फोटो-नापासर में लगे शिविर में सेम्पल लेते स्वास्थ्य कर्मी व उपस्थित बीसीएमओ व बीडीओ




