[t4b-ticker]

बीकानेर : थानाधिकारी के साथ मारपीट,देखे विडियो

छ: किसान प्रतिनिधियों के खिलाफ थाने में मारपीट,गाली गलौच व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज,
भारतमाला एनएच 754 के किसान आंदोलन
खुलासा न्यूज,नापासर। भारतमाला एनएच 754 क जमीन अवाप्ति के बदले उचित मुआवजे की माँग को लेकर रानीसर,नोरंगदेसर,गुसाईन्सर,किलचु सहित आसपास के गाँवो के किसानों के चल रहे आंदोलन के बीच सोमवार को किसान प्रतिनिधि किसानों के साथ थाने में पहले दिए गए परिवाद पर कार्यवाई जानने आये,इस बीच थानाधिकारी संदीप पुनिया व किसान प्रतिनिधियों में बहस हुई,थानाधिकारी ने छ किसान प्रतिनिधियों धर्मेंद्र जाट,रामदयाल जाट,कैलाश जाट,अशोक जाट,प्रभुराम जाट व छोगाराम जाट पर वर्दी फाडऩे व मारपीट व गाली गलौच करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है,मामले को धारा 332,353,269,270,189,504 व 143 आईपीसी में दर्ज कर जाँच एएसआई जगदेव सिंह को सौंपी है। थानाधिकारी का कहना है कि उक्त लोग बिना मास्क के थाने में आये और जमीन अवाप्ति के बदले मुआवजा नही मिलने को कहा,इस पर थानाधिकारी ने कहा कि मुआवजा देने का काम सरकार का है आप जिलाधीश से इस सबन्ध में बात कीजिये,ये पर उक्त लोगो ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की,जबकि किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि वो केवल पहले दिए गए परिवाद की जानकारी लेने व एक और एफआईआर दर्ज करवाने गए तो थानेदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया,और झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया,छ किसान प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी पर किसानों में रोष फैल गया,थाने के बाहर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठ गए। बीकानेर से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाकर थाने के आगे लगाया गया है। धरनास्थल पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया,प्रदेश प्रवक्ता आरएलपी डॉ विवेक माचरा,जिलाअध्यक्ष एनएसयूआई रामनिवास कुकणा,अध्यक्ष डूंगर कॉलेज कृष्ण कुमार गोदारा पहुंचे व किसानों को संबोंधित किया।

https://youtu.be/Tg4wR1TUSCs

किसानों ने लगाया धरना

किसानों ने थाने के आगे धरना लगा दिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए है उनकी मांग है कि जब तक फर्जी मुकदमा निरस्त कर किसान प्रतिनिधियों को रिहा नही किया जाता है तब तक थाने के बाहर धरना लगाए किसान और अंदर गिरफ्तार किए प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर रहेंगे

Join Whatsapp