
दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन






नई दिल्ली। डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है. कुछ समय से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वे हैदराबाद के में एडमिट थे. बताया जा रहा था कि निशिकांत को ढ्ढष्ट में रखा गया है और उनकी स्थिति क्रिटिकल लेकिन स्थिर है निशिकांत कामत के निधन पर अजय देवगन ने शोक व्यक्त किया है. अजय ने उनके डायरेक्शन में दृश्यम फिल्म में काम किया था।
कुछ दिनों से निशिकांत के निधन की खबरें आ रही थीं, जिसके चलते एक्टर रितेश देशमुख और डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने ट्वीट कर बताया था कि वे जिंदा हैं और क्रिटिकल हालत में हैं. हालांकि अब वे दुनिया को छोड़ चुके हैं. अस्पताल में भर्ती होने पर निशिकांत कामत की हेल्थ को लेकर एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया गया था. स्टेटमेंट में बताया गया था कि निशिकांत को 31 जुलाई को ्रढ्ढत्र अस्पताल लाया गया. उनकी देख-रेख करने के लिए सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई थी जो लगातार उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए थी. इस टीम में कई भी मौजूद थे. डायरेक्टर की स्थिति इस समय नाजुक बताई गई थी।
2004 में फिल्म हवा आने दे से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
निशिकांत कामत एक्टर और डायरेक्टर दोनों रह चुके थे. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था और उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी: सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया था।


