रसोई गैस की कीमत घटाने की तैयारी में केंद्र सरकार, जानें आपको कितना हो सकता है फायदा

रसोई गैस की कीमत घटाने की तैयारी में केंद्र सरकार, जानें आपको कितना हो सकता है फायदा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कहर के बीच आम आदमी को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही रसोई गैस की कीमत में कटौती कर सकती है। इस कटौती से तकरीबन 50-60 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में होने वाली गैस रसोई कीमत की समीक्षा सरकार करेगी। माना जा रहा है कि नई दर में कटौती की जा एगी। हालांकि कटौती को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वैसे माना जा रहा है कि ये कटौती 50-60 रुपये तक की हो सकती है।
पिछले समीक्षा में हुई थी 26 प्रतिशत की कमी
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में समीक्षा बैठक में 26त्न की कटौती की गई थी। गैस रसोई की कीमत में साल में दो बार समीझा की जाती है।. वहीं रसोई गैस से जुड़े कंपनियों ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजकर नुकसान होने की बात कही है। इससे पहले, पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया है कि सरकार ने मई के बाद सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है। म ंत्रालय ने बताया कि सरकार ने मई महीने के रिवाइज प्राइस के समय ही गैस सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया था, जिसके कारण मई और जून में गैस लेने पर भी सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी यूएनआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले के साल में 100 रुपये तक गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 637 रुपये थी, जो अब घटकर 594 रुपए रह गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |